चांदन के लाल ने यूपीएससी में 199 वां रैंक लाकर जिला का नाम रौशन किया

चांदन के लाल ने यूपीएससी में 199 वां रैंक लाकर जिला का नाम रौशन किया

बांका:जिले के झारखंड बिहार की सीमा पर बसे चांदन प्रखंड के पांडेडीह निवासी सौरभ राजेन्दू ने अपनी लगातार मेहनत से पहली बार में यूपीएससी की परीक्षा में 199 वां स्थान लाकर न सिर्फ अपने गांव पांडेडीह बल्कि चांदन प्रखंड सहित पूरे बांका जिले का नाम रौशन किया गया। सौरभ के दादा स्व लालमोहन पांडेय एक शिक्षक थे। जबकि उसके पिता राजेश कुमार पांडेय कल्याण पदाधिकारी के पद से अवकाश प्राप्त कर चुके है।इसकी माता इंदु बाला देवी है। जो अपने बेटे की सफलता पर काफी खुश है। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा चिन्मया विद्यालय बोकारो एंव उच्च शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त किया था। सौरभ ने अपनी इस सफलता के लिए अपने दादा, दादी,चाचा,और माता पिता को मुख्य मार्गदर्शक बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पढाई के प्रति अगर सच्ची लगन और मेहनत हो तो उसे कोई बाधा रोक नही सकती है। मेहनत करने वाला अमीर हो या गरीब उसे सफलता मिल जाती है। सौरभ की इस शानदार सफलता और प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार वर्णवाल,विनोद पांडेय,प्रदीप पांडेय,अमरेंद्र,राजेन्द्र पांडेय,सहित हरेकृष्ण पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय,ने बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments