बांका: डिजिटल शिक्षा और नवाचारों में बिहार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली बिहार का सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स समूह ने स्थापना के छह वर्ष पूरे होने पर एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पटना के सभागार में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉएस सिद्धार्थ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा शिक्षा विभाग बिहार के सचिव सह एसपीडी अजय यादव एवं एससीईआरटी के निदेशक सज्जन कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में स्कूल ऑन मोबाइल की राज्य टीम लीडर उमाकांत कुमार, प्रधानाध्यापक प्रोन्नत मध्य विद्यालय खड़ीहारा (उर्दू) बालक बाराहाट, टीचर्स ऑफ बिहार के डिस्ट्रिक्टमेंटर ज्योति कुमारी(बालमंचकी सहायक संपादिका,मध्य विद्यालय भनरा,चांदन, राघवेंद्र कुमार झा, मध्य विद्यालय लखपुरा (बालक), स्कूल ऑन मोबाइल टीम के सदस्य कविता कुमारी नव प्राथमिक विद्यालय सिरमाटीकर बाराहाट, टीओबी बाल मंच के प्रधान संपादक रूबी कुमारी, प्रो मध्य विद्यालय सरौनी बौसी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...