अस्पताल के सामने दीवार बना कर फूल लगाने का काम शुरू

अस्पताल के सामने दीवार बना कर फूल लगाने का काम शुरू

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय अस्पताल के सामने सरकारी पोखर से लगातार दुर्घटना की आशंका को देखते हुए डीएम द्वारा अस्पताल के सामने बने पीसीसी सड़क के पांच फीट बगल में दीवार देकर वहां मिट्टी भर कर उसमें फूल लगाकर खूबसूरत बनाने की बात कही गयी थी। लेकिन पूर्व मुखिया छोटन मंडल द्वारा मनरेगा योजना की राशि भी उठा लिया गया। लेकिन पोखर में कोई काम नही हुआ।सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। लेकिन अस्पताल के सामने यह पोखर एक काला दाग साबित हो रहा था। जिसमे कई बार मोटरसाइकिल, आटो सहित एम्बुलेंस की भी दुर्घटना होते होते बची। फिर से अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी शिकायत होने पर इसपर अविलम्ब काम शुरू करने का निर्देश देने के बाद मुखिया अनिल कुमार द्वारा पोखर के किनारे दीवार देकर मिट्टी भरने का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार बताते है कि डीएम के निर्देश पर पोखर के किनारे दीवार देकर उसे सुरक्षित बनाते हुए वहां हरी घास औऱ तरह तरह के फूल लगाकर उस जगह को आकर्षक बनाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments