बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार

बांका:चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत दोनिया गांव में पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पूछताछ कर मामला दर्ज करते हुए बांका जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक आशीष कुमार पर बर्ष पर पिछले बर्ष भी चांदन थाना कांड संख्या 127/24 दर्ज किया गया था। जिसमे आशीष के घर से एक देशी कट्टा औऱ एक कारतूस बरामद हुआ था। जिस कांड में मामला दर्ज होने के बाद से आशीष कुमार लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। और कुछ दिन घर से बाहर दूसरे शहरों में रहने लगा था। एक सप्ताह पूर्व वह अपने गांव वापस आया था। उस के गांव आने की सूचना जब जब पुलिस को दिया तो उसे पकड़ने पुलिस दोनिया गांव गई। जहां उचित पहचान पर पूर्व के फरार आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा फिर से बरामद किया गया। जिसे पुलिस द्वारा जब्त करने के बाद थाना लाकर उसे कागजात की मांग की गई उसने कट्टा का कोई समुचित कागजात नहीं दिए जाने के कारण आशीष को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि इसके अन्य थानों में अपराधिक इतिहास का पता लगाते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बारे में यह शिकायत मिली थी कि गांव में कहीं भी विवाद होता था तो यह हथियार के साथ लोगों को डराने का काम करता था, और रंगदारी की मांग करता था।


Post a Comment

0 Comments