बांका: बिहार झारखंड की सीमा स्थित चांदन प्रखंड के दर्दमारा में स्थापित यूको बैंक शाखा भनरा में सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के दो लाभार्थियों को दो दो लाख का चेक प्रदान किया गया। जिला के अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक एलडीएम कुमरेश बिहारी शरण,और यूको बैंक शाखा के वरीय प्रबंधक समर जीत सिंह,प्रबंधक शुभम कुमार के द्वारा दिया गया। यह चेक पाने वालों में मृतक परिवार के आश्रित पैलवा ग्राम निवासी रविंद्र यादव और उसी सिलजोरी पंचायत के झाझा निवासी बबीता देवी भी शामिल थी।
इनके परिजनों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत यूको बैंक भनरा शाखा में बीमा हुआ था। मौके पर अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक एलडीएम ने कहा कि ये योजना गरीबी और जरूरमंद परिवारों के लिए पीड़ित परिजनों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है। शाखा प्रबंधक समर जीत सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत मात्र 436 रुपया वार्षिक प्रीमियम जमा कर के कोई भी व्यक्ति अपना दो लाख का बीमा करवा सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए यूको बैंक भनरा शाखा या यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते है।मौके पर यूको बैंक भनरा के एसडब्ल्यूओ ज्योति कुमारी, जीविका दीदी ज्योति, पंकज कुमार देव एवं कुछ सम्मानित ग्राहक भी उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...