बांका:बेलहर से जदयू के विधायक मनोज यादव रविवार को अपने क्षेत्रीय दौरे पर प्रखंड के हरदिया खुर्द पड़रिया गांव पहुंचे उनके पहुंचते ही स्कूली बच्चों ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय हरदिया पड़रिया के प्राचार्य कामेश्वर दास के द्वारा नामांकन एवं किताब और स्कूल बैग देने के नाम पर अवैध रूप से रुपए मांगने का शिकायत विधायक मनोज यादव से किया। जिसमें तुरंत विधायक मनोज यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर इसकी सूचना देते हुए उक्त शिक्षक पर अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्कूली बच्चों को भी विधायक ने दूरभाष पर प्राचार्य के द्वारा अवैध रूप से रुपए लेने का शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से कराया। विधायक मनोज यादव ने असुठा पंचायत के कर्माटाड़ में प्राकृतिक राशि पांच लाख रुपए से बना मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन भी किया। उसके बाद लगभग आधे दर्जन गांव का उन्होंने दौरा किया। जिसमे पिलुआ, बूंदेडीह, मधुरिया, कर्माटाड़ खुर्द, आदि गांव के ग्रामीणों ने विधायक को भीषण पेयजल संकट उत्पन्न होने सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना पूरी तरह से फेल होने की शिकायत सुना, शिकायत की जानकारी विधायक ने पीएचडी के कार्यपालक को बताते हुए अभियंता को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही यहां की जल नल योजना जो पूरी तरह से बंद है उसको चालू कराया जाए। ताकि लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट नहीं हो। विधायक बिजली नहीं रहने की भी शिकायत की जिस पर उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को फोन पर बात करते हुए ग्रामीणों को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में डाकघर खोलने की भी मांग विधायक से किया। उसके बाद ग्रामीणों ने पुल पुलिया भी देने की मांग रखी विधायक ने कहा कि मैं लगातार अपने क्षेत्र में घूमते रहता हूं और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत होते रहता हूं। लोगों को जो भी शिकायतें रहती है उसका मैं निराकरण करने का कार्य करता हूं । इस मौके पर असुठा पंचायत के मुखिया यदुनंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर दास, परमानंद यादव, तरणी यादव, भुवनेश्वर तुरी, उमेश यादव, शालिग्राम यादव, आदि मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...