सीबीएसई 12वीं में बनगांव के आदित्य राज ने लहराया परचम, 88.4 फीसद अंक लाकर बने विद्यालय टॉपर

सीबीएसई 12वीं में बनगांव के आदित्य राज ने लहराया परचम, 88.4 फीसद अंक लाकर बने विद्यालय टॉपर

रजौन/बांका: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 की अवधि में किया था, जिसमें दोनों कक्षाओं के 42 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इसी कड़ी में 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) के छात्र सह स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय भूसिया के सेवानिवृत्त भूतपूर्व प्राचार्य सह बनगांव निवासी डॉ. महेश प्रसाद सिंह उर्फ महेशानंद जी महाराज के पौत्र आदित्य राज ने 88.4% अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराते हुए न केवल अपने घर-परिवार व गांव-समाज का नाम रौशन किया है, बल्कि उन्होंने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गौरवांवित किया है। इधर, आदित्य राज की सफलता पर उनके दादा-दादी व नाना-नानी के अलावे माता पूजा अचल, पिता मानस अचल, चाचा पीयूष कुमार, फुआ सिया जी सहित परिवार के सभी लोग फुले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि आदित्य के पिता मानस अचल जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिमी सिंहभूम में ही इतिहास विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं तथा मां पूजा अचल कुशल गृहणी हैं। आदित्य राज बचपन से ही काफी होनहार एवं कुशाग्र बुद्धि के हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ से हुई है तथा वर्ष 2023 में जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया (बिहार) से 10वीं उतीर्ण की है, इन्होंने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में भी 95.2% प्राप्त कर सबको चौंका दिया था। 12वीं के बाद अब आदित्य का सपना आईआईटी इंजीनियर बनने का है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे दादा-दादी एवं नाना-नानी सहित सभी शिक्षकों को दी है। आदित्य के छोटे भाई अभिनव आनंद जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिमी सिंहभूम में ही सातवीं कक्षा का छात्र है। इधर आदित्य की सफलता पर इनके पूरे परिवार में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, बधाई-संदेश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments