धौनी रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद

धौनी रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद

रजौन/बांका :रजौन थाना की पुलिस ने भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड के बाहर पूर्व दिशा स्थित एक स्थान से लावारिस अवस्था में 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार द्वारा सशस्त्र बलों के सहयोग से जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था, जिसकी जानकारी सम्भवतः शराब कारोबारी को भी चल गई थी, जिसको लेकर शराब कारोबारी झारखंड से किसी ट्रेन से लाए गए उक्त महुआ शराब से भरी बोरी को वहीं छोड़कर भाग गए होंगे। वहीं रजौन पुलिस ने जब लावारिस अवस्था में पड़े बोरे की सूचना पर धौनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो उससे 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। शराब को जब्त करते हुए अवैध शराब उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments