एसआईपी अबेकस के प्रतिभागियों ने 5 मिनट में सॉल्व किए अंकगणित के 300 सवाल

एसआईपी अबेकस के प्रतिभागियों ने 5 मिनट में सॉल्व किए अंकगणित के 300 सवाल

रजौन/बांका :पटना के ज्ञान भवन और बापू सभागार में विगत रविवार को एसआईपी अकादमी के तत्वावधान में आयोजित अंकगणित प्रतियोगिता में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने केवल पांच मिनट में लगभग 300 अंकगणितीय प्रश्न हल कर अपने मानसिक गणना क्षमता, एकाग्रता, गति और सटीकता का प्रदर्शन किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर से कुल 1450 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में 5 से 14 वर्ष के बच्चों ने उम्र और वर्ग के अनुसार अलग-अलग स्तरों में भाग लिया, जिसके तहत कुल 11 स्तर की परीक्षा आयोजित हुई, जिनमें से प्रत्येक स्तर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 4-4 बच्चों को चुना गया। इसके साथ ही न्यूनतम प्रदर्शन मानदंड को पूरा करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में बांका एसआईपी अबेकस के कुल 14 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें द्वितीय रनर अप के रूप में पिहू प्रिया एवं आदर्श आनंद रहे, जबकि तृतीय रनर अप अग्रांशु राज तथा परफॉर्मर अवार्ड से आद्या, सुरुचि श्री, तान्या आनंद, साक्षी स्वरूप एवं सत्य प्रकाश सत्य को नवाजा गया। मालूम हो छात्र आदर्श आनंद एवं छात्रा तान्या आनंद रजौन प्रखंड के पुनसिया निवासी आनंद रमन की संतान हैं। इस सम्बंध में एसआईपी अबेकस बांका की एलसीएल तनूजा कुमारी ने बताया कि बांका एसआईपी अबेकस से 14 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से सभी के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। आगे भी इस तरह का प्रतियोगिता एसआईपी अबेकस के द्वारा किया जाएगा, जिसमें बच्चे और अधिक प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट :केआर राव

Post a Comment

0 Comments