अध्यक्ष ने सुनी शिक्षकों की समस्या

अध्यक्ष ने सुनी शिक्षकों की समस्या

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष-सह-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना के महासचिव ल घनश्याम प्रसाद यादव ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित किया। इस बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे प्रोन्नति, बकाया राशि का भुगतान, पदाधिकारियों की मनमानी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी। महासचिव ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहता है और इसके समाधान के लिए चिंतन-मंथन करते रहता है। इस अवसर पर उपस्थित कुछ शिक्षकों ने अपनी अपनी समस्या से अपने पदाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर पदाधिकारी ने जल्दी से जल्दी शिक्षकों के हित मे समाधान का आश्वासन दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सचिव अभिमन्यु कुमार, जिला संगठन के उपप्रधान सचिव आदित्य कुमार, जिला कार्य समिति के सदस्य अरूण कुमार मंडल, अनुमंडल संघ के आलोक कुमार दीपक, सक्रिय सदस्य पंकज पांडेय पिंकू, अवधेश कुमार सहित दर्जनों  शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments