जानलेवा बना है बिजलीं का तार

जानलेवा बना है बिजलीं का तार

बांका:चांदन प्रखंड के वार्ड 10 औऱ गौरीपुर पंचायत के कुबी गांव में बिजलीं का तार जानलेवा साबित हो गया है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बार बार विभाग को जानकारी देने के बाद भी उस तार को हटाने की कोई व्यवस्था नही हो रही है। जिससे ग्रामीणों  का दहशत लगातार बरकरार है। जबकि गौरीपुर पंचायत में कुछ दिन पूर्व एक बच्ची को मौत बिजलीं तार की चपेट में आने से हो गयी है वही चांदन पंचायत के वार्ड दस में एक युवक का तार की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी भी हो चुका है।दोनों घटना के बाद बिजलीं विभाग ने तार हटाने का आश्वासन तो दिया था। पर हुआ कुछ भी नही। इस तार के कारण सबसे अधिक परेशानी वार्ड 10 के उर्दू प्रार्थमिक विद्यालय की है। जिस विद्यालय के छत के ऊपर से 11 हजार केवीए का तार गुजरता है। जिससे किसी भी बच्चे को छत पर जाने से तार की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। इस विद्यालय में 100 बच्चे नामित है।जिस पर हमेशा नगें तार का खतरा बना रहता है।जबकि उसी वार्ड में उसी खतरनाक तार के कारण लोग घर नही बना पा रहे है। औऱ जिसने घर बना भी लिया है। उस घर के छत पर भी लोग आना जाना नही करते है।और हमेशा निगरानी करते है।जबकि गौरीपुर के कुबी गांव में खेत के बीच जमीन के कुछ ही दूरी पर बिजलीं का तार गुजरता है जिसकी चपेट में कभी भी कोई आ सकता है।इस तार को हटाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य सरदार अहमद,मुखिया अनिल कुमार सरपंच राकेश कुमार वर्णवाल,रूपसान शेख सहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुष ने आवेदन देकर तार को हटाने की मांग किया है। अगर उसकी मांग पूरी नही होती है और तार से किसी प्रकार की घटना होती है तो तार हटाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध  में पूछने पर कनीय अभियंता विशाल कुमार का कहना है कि पहले के आवेदन की जानकारी नही है लेकिन अब अगर इस बारे में कोई आवेदन मिलता है तो निश्चित रूप से कोई वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments