डीआरडीए डायरेक्टर ने की महादलित विकास शिविर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीआरडीए डायरेक्टर ने की महादलित विकास शिविर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रजौन/बांका,:अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के समग्र विकास को लेकर चल रहे विकास शिविर के कार्यों का जायजा लेने बुधवार को नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार रजौन पहुंचे और समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि दलित व महादलित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विगत 19 अप्रैल से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोले में विकास मित्रों की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां इन परिवारों को राशन कार्ड, उजाला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनवाड़ी, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि बंदोबस्त, सामाजिक सुरक्षा योजना, बुनियादी, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित कुल 22 सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उनसे आवेदन लेने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार ने बुधवार को रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर के बैठक कक्ष में सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस समीक्षा बैठक के क्रम में बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, अंचल राजस्व पदाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीसीओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क, मनरेगा पीओ अमित कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार सहित सभी विकास मित्र, आरटीपीएस सहायक, पंचायत सचिव, महिला बाल विकास पर्यवेक्षिका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार ने महादलित विकास शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ जांच परख करने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई के लिए प्रखंड स्तर से जिला को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments