रजौन सीएचसी में लगा विशेष दिव्यांग पहचान शिविर

रजौन सीएचसी में लगा विशेष दिव्यांग पहचान शिविर

रजौन/बांका,: डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड से आच्छादन हेतु विगत 5 मई से प्रारंभ हुए विशेष दिव्यांग पहचान शिविर का आयोजन शुक्रवार 16 मई को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस विशेष शिविर के तहत कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बांका के कान स्पेशलिस्ट डॉ. फारूक एवं बुनियादी केंद्र बांका से आए हुए तकनीकी सहायक के सहयोग से ऑन-द-स्पॉट 35 दिव्यांगों को जांचोपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, जबकि शेष 63 आवेदकों को विभिन्न कारणों से बांका रेफर किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, प्रखंड साधन सेवी बिनय प्रसाद, रजौन स्वास्थ्य विभाग के चंद्रकांत कश्यप, अनामिका कुमारी, सुमित कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य विशेष रूप से रजिस्टर पर पंजीकरण आदि कार्य में सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments