बाइक लूट की घटना के सात दिनों बाद रजौन पुलिस ने लूटी गई बाइक की बरामद।

बाइक लूट की घटना के सात दिनों बाद रजौन पुलिस ने लूटी गई बाइक की बरामद।

रजौन, बांका :  रजौन बाजार चकसफिया मोड़ के गैस गोदाम के समीप पिछले 11 मई की सुबह करीब तीन बजे लुटेरों द्वारा लूटी गई बाइक रजौन पुलिस ने घटना के 7 दिनों बाद बरामद कर ली है। हालांकि इस घटना में शामिल अपराधियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। इस घटना में रजौन के अलावे अमरपुर के बाइक लुटेरे गिरोह शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटी गई बाइक अमरपुर थाना क्षेत्र में एक ठिकाने पर रखी गई है। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार व पुलिस बल ने उक्त ठिकानों पर छापामारी की, इस दौरान अपराधी भाग निकले। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल बदमाशों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पिछले 11 मई को रजौन के चकसफिया मोड़ पर सुबह करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर निर्मल कुमार सिंह नामक एक बाइक सवार पत्रकार से बाइक सहित मोबाइल आदि लूट कर भाग निकले थे। पीड़ित निर्मल कुमार सिंह रजौन के बरौनी गांव निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र है। इधर रजौन थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। इधर घटना के सात दिनों के बाद रजौन पुलिस का मेहनत रंग लाया, और बाइक बरामद कर ली है। 

रिपोर्ट: केआर राव

 

Post a Comment

0 Comments