बिजली की समस्या से गर्मी में परेशानी।

बिजली की समस्या से गर्मी में परेशानी।

बांका: लगातार कई दिनों से आग उगलती भीषण गर्मी में चांदन प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में रोजाना सुबह चार से पांच घंटे और शाम औऱ देर रात को बिजलीं काट दिए जाने से प्रखंड के लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे है। जहां भीषण गर्मी के कारण पक्की सड़को सहित बाजारों में भी सन्नाटा हो जाता है और आम लोग धुप और गर्मी से बचने के लिए अपने अपने घरों में चले जाते है।जहां बिजलीं कट जाने से बेचैनी बढ़ जाती है। वही रात को भी बिजलीं कट जाने से लोग घरों से बाहर निकल जाते है । जबकि दिन दोपहर को बिजलीं के अभाव में लोग पेड़ो की छाया में सहारा लेते है।वही पढाई करने वाले छात्रों को भी बिजलीं के अभाव में पढाई बाधित हो रही है। बिजलीं नही रहने से सबसे अधिक परेशानी अस्पताल में एक्सरे मशीन का लाभ पाने के लिए दूर दूर से आने वाले लोगो को होती है। जिसे बिजली के इंतजार घंटो इंतजार करना पड़ता है। और बिजली आने पर भी एक्सरे हो पाता है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी को किसी दूसरी मशीन पर जाकर एक्सरे कराना पडता है। बिजली की इस समस्या पर कनीय अभियंता विशाल कुमार कहते है कि 15 मई तक मरम्मती कार्य के कारण बिजली काटनी पड़ी रही है। मरम्मत कार्य पूरा होने पर बिजलीं बरकरार बनी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments