कैसर-ए-हिंद की जमीन को पुलिस बल के सहयोग से कराया गया अतिक्रमण मुक्त

कैसर-ए-हिंद की जमीन को पुलिस बल के सहयोग से कराया गया अतिक्रमण मुक्त

रजौन/बांका : प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत भदवा मौजे स्थित भारत सरकार कैसर-ए-हिंद की अतिक्रमित जमीन को प्रशासन ने गुरुवार मुक्त करा लिया है। बता दें कि पूर्व में भी हाई कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसपर फिर से अवैध कब्जा जमा लिया था। वहीं गुरुवार को बांका से आई हुई दंडाधिकारी के रूप में एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट इंदुबाला की उपस्थिति में रजौन सीओ कुमारी सुषमा ने रजौन थाना के पुलिस बलों के सहयोग से मुक्त कराते हुए अतिक्रमित स्थल से जब्त किए गए सामग्रियों को थाना अभिरक्षा में रखा है। सीओ कुमारी सुषमा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार कैसर-ए-हिंद की जमीन को विभीषण पासवान ने भदवा ग्राम निवासी शंकर गोस्वामी से लीज पर लिया था। लीज के नाम पर भारत सरकार कैसर-ए-हिंद की जमीन पर लघु उद्योग के रूप में फैक्ट्री चल रहा था। पहले मुक्त कराने के बाद भी दोबारा एमजीसी होने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार 22 मई को कार्यपालक पदाधिकारी इंदुबाला के उपस्थिति में रजौन थाने की पुलिस बलों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। गांव के शंकर गोस्वामी द्वारा दोबारा हाईकोर्ट जाने की स्थिति में हाई कोर्ट के आदेश पर मुक्त कराते हुए सारे सामग्रियों को जब्त कर थाना अभिरक्षा में दे दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी इंदुबाला व सीओ कुमारी सुषमा के अलावे राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार मिश्रा, अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार, अवर निरीक्षक खुशबू सिंह सहित काफी संख्या में पुरुष व महिला सशस्त्र बल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments