champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

10रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक श्री मनोज साह द्वारा स्थानीय जनपद से भरी हुंकार 



तारापुर  ( मुंगेर ) अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर बाजार स्थित महावीर स्थान चौक पर सुल्तानगंज , तारापुर , संग्रामपुर कटोरिया रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक श्री मनोज शाह के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया । स्थानीय जनपद में सैकड़ो लोग उपस्थित थे , श्री  शाह ने बताया की
 सुल्तानगंज- देवघर भाया असरगंज- तारापुर, संग्रामपुर कटोरिया रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।

रेल लाइन योजना हेतु स्वीकृति व सहमति के बावजूद विगत कई वर्षों से लंबित, धनराशि उपलब्धा के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया।

श्रीमान अश्वनी वैष्णव जी रेल मंत्री भारत सरकार- पत्रांक नंबर 42 दिनांक 25/4/25 जमुई माननीय  सांसद अरुण भारती जी के माध्यम से रेल मंत्री जी को आवेदन दिया गया 50 वर्ष पूर्व से क्षेत्रवासियों की मांग के बाद देश के तत्कालीन रेल मंत्रालय एवं तात्कालिक रेल मंत्री द्वारा 25 साल पूर्व द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ देवघर को सुल्तानगंज से सीधे तारापुर संग्रामपुर बेलहर भाया कटोरिया नई रेल लाइन से जोड़ने की सहमति एवं स्वीकृति देने के बाद भी लोगों का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है। स्थानीय जनता को देश में एनडीए की सरकार बनते ही तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा नए रेल खंड निर्माण की नई उम्मीद जगी थी कि अब रेल लाइन बन जाएगा
 बता दें कि सुल्तानगंज देवघर वाया तारापुर - संग्रामपुर बेलहर कटोरिया क्षेत्र में दो मान्य सांसद एवं चार विधानसभा  क्षेत्र पड़ता है , नए रेलखंड निर्माण बांका के सांसद जनता दल यूनाइटेड के श्री गिरधारी प्रसाद यादव जी एवं जमुई सांसद श्री अरुण भारती जी दोनों एनडीए के सांसद हैं और सुल्तानगंज के विधायक जी तारापुर के विधायक जी बेलहर के विधायक जी और कटोरिया के विधायक जी यह चारों विधायक  एनडीए के हैं इतने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद एनडीए की सरकार रहने के बावजूद यह योजना मृतप्राय बना हुआ है। पिछले कई वर्ष से केंद्र में एनडीए की सरकार है इसके बावजूद भी कार्य में शिथिलता हैं । हिंदुओं का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र  बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुल्तानगंज - तारापुर संग्रामपुर भाया कटोरिया नई रेल लाइन का निर्माण अगर हुआ रहा होता तो लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालुओं का सुल्तानगंज ट्रेन द्वारा सीधे बाबा बैजनाथ धाम देवघर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना सुगमता ‌से श्रद्धालु करते एवंसमय की काफी बचत होती और इस क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार हुआ होता साथ ही साथबढ़ावा मिला होता इतना ही नहीं नए रेल लाइन निर्माण से करोड़ों का राजस्व रेलवे को एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी नए-नए रोजगार करने का सृजन होता। और नए उद्योग की स्थापना होती और बिहार से मजदूर का पलायन भी रुकता। श्री शाह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बजट सत्र के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा नए रेल खंड निर्माण स्वीकृति मध्य में  थोड़ा-थोड़ा राशि डालकर सिर्फ परियोजना को जिंदा रखा जाता रहा है। रेल बजट सत्र मैं इस परियोजना को जिंदा रखने के लिए थोड़ी थोड़ी राशि ही डाली गई। अतः आपसे विनती है हम हिन्दू श्रद्धालुओं आम जनता की मांग को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर उपस्थित उमाकांत शाह, प्रेम नीति ,भगत कुन्नू भगत , गुड्डू शाह, कुश केसरी,  बंटी भगत , देवेंद्र शाह ,‌कुंदन भगत , ज्योति शाह,  सुमित्रा देवी ,  विवेक यादव ,एवं कई गण माननीय लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments