बिजलीं के चपेट में आई हाइवा, चालक की मौत

बिजलीं के चपेट में आई हाइवा, चालक की मौत

बांका:चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे बाबुकुरा मोड़ के पास सड़क बनाने वाली कंपनी के प्लांट में रविवार सुबह एक हाइवा चालक की 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गयी।मृतक एक माह पूर्व से यहां हाइवा चालक के रूप में काम करता था। घटना की सुबह वह हाइवा लेकर जब बाहर निकल रहा था उसी समय प्लांट के बीच से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तार की चपेट में वाहन के आ जाने से पूरे वाहन में करेंट आ जाने से वाहन के टायर में आग लग गयी और चालक बजंरगी सिंह 25 बर्ष का वाहन पर ही मौत हो गया। मृतक जमुई जिले के चन्दमनडीह थाना अंतर्गत छाता गांव का निवासी था। वाहन में आग को देख कर जब तक बिजलीं विभाग को जानकारी देकर चालक को बचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गयी थी। मृतक के स्वजनों को जानकारी दे दिया गया है। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया स्वजनों के आने के बाद जो आवेदन देने पर समुचित कार्रवाई करने के साथ मुआवजा के लिए भी लिखा जाएगा। ज्ञात हो कि उस प्लांट के बीचोबीच हाई वोल्टेज तार गुजरता है जो काफी खतरनाक है। यहां बराबर हाइवा और जेसीबी का आना जाना लगा रहता है। प्लांट के मालिक और बिजलीं विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे इस प्लांट में और भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments