पैक्स अध्यक्ष का निलंबन समाप्त

पैक्स अध्यक्ष का निलंबन समाप्त

बांका:धान के रखरखाव में अनियमितता पाए जाने पर चांदन प्रखंड के दक्षिणी वारने पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव के निलंबन को जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा चेतावनी के साथ समाप्त कर दिया गया। करीब दो माह पूर्व दक्षिणी वारने पंचायत के पैक्स गोदाम की जांच में धान की कमी को देखते हुए अनियमितता की रिपोर्ट के आधार पर पैक्स अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। और स्पस्टीकरण की मांग की गई थी। पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपने स्पस्टीकरण में विस्तृत रूप से सारी जानकारी दी गयी। उसके बाद स्पस्टीकरण के आलोक में फिर से जांच करने पर धान का गोदाम में धान की मात्रा पूरी तरह सही पाकर पैक्स अध्यक्ष को ऐसी गलती दुबारा नही करने की चेतावनी के साथ निलंबन मुक्त कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments