बांका:बुधवार शाम को हो रही लगातार बारिश और भीषण आंधी से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वैसे इस बारिश से सूखी नदियों में जहां पानी आ गया है। वहीं चांदन और कटोरिया में हजारों पेड़ उखाड़ कर जमीन पर आ गया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर बांस के बने झोपड़ी और प्लास्टिक की छावनी वाला घर भी पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक नुकसान कांवरिया पथ पर हुआ है जहां पुराने दुकानदार बांस के बने दुकान पूरी तरह आंधी से जमीन पर आ गया है। कांवरियां पथ पर हर वर्ष अपनी दुकान कांवरियां पथ के किनारे वैसे ही छोड़ देते हैं और सावन आने के बाद उसकी मरम्मत करते हैं । लेकिन इस आंधी और बारिश ने उसे दोबारा मेहनत और आर्थिक हानि उठाने को मजबूर कर दिया है। सड़कों के किनारे किनारा इनारावरण से लेकर कटोरिया के तुलसीवरण तक कई जगह बड़े-बड़े पेड़ सड़कों पर गिर गए थे। जिस कारण कटोरिया से बांका जाने वाली सड़कों पर कठोन मंदिर के पास कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। देर शाम को धीरे-धीरे करके पेड़ को ग्रामीणों द्वारा हटाने के बाद गाड़ी कटोरिया की ओर आगे बढ़ी। इस करीब दो घंटे तक दोनों ओर छोटी बड़ी सभी गाड़ी पूरी तरह खड़ी रही।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...