बांका:चांदन देवघर पक्की सड़क पर प्रखंड कार्यालय के पहले पानी टंकी के समीप सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जानकारी के अनुसार सिकंदर कुमार उम्र 30 वर्ष कटोरिया के हिरना ग्राम निवासी बुधवार दोपहर को जरूरी कार्य से अपनी मोटरसाइकिल से देवघर जाने के दौरान पानी टंकी के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सुचना पर पहुंचे थाना पुलिस ने पुलिस वाहन से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।जहां ड्यूटी पर कार्यरत डां शशिकांत एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां आशिष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...