बांका:देवघर भागलपुर ट्रेन के समय में परिवर्तन करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। यह मांग मुख्य रूप से दर्दमारा चांदन औऱ कटोरिया के ऐसे लोगो द्वारा उठाया गया है जो रोजाना किसी न किसी काम से रोजाना बांका कचहरी औऱ बांका निबंधन कार्यालय जाते है।चांदन निवासी अधिवक्ता विकासचंद्र पांडेय,बलराम यादव, राजेंद्र पंडित,कामदेव मंडल,राकेश राय एवं कटोरिया के अधिवक्ता कृष्णमोहन प्रसाद,राजेश गुप्ता,गणेश यादव में एक संयुक्त आवेदन गोड्डा विधायक निशिकांत दुबे को भेज कर अपनी मांग रखते हुए कहा कि देवघर से भागलपुर जाने वाली ट्रेन अगर देवघर से आठ बजे से नौ बजे के बीच खुलने से बांका कोर्ट कचहरी औऱ निबंधन कार्यालय जाने वाले को काफी सुविधा होगी जबकि आने के लिए जो समय है वह पूरी तरह ठीक है। चांदन और कटोरिया के अधिकतर लोग कचहरी और रजिस्ट्री के लिए ही बांका जाते है। शेष कामों के लिए वे लोग देवघर जाते है। अपनी मांग के आलोक में अगर जरूरत पड़ी तो वे सभी निशिकांत दुबे से मिल कर भी अपनी मांग रखेगे। जिससे बांका आने जाने वाले को सुविधा हो सके।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...