बांका:कटोरिया देवघर पक्की सड़क के किनारे बस स्टैंड चांदन के दोनों ओर लगातार अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी कोई समुचित कार्रवाई किसी भी पदाधिकारी द्वारा नही होने से अब वही अतिक्रमण का पक्कीकरण होने लगा है। प्रखंड मुख्यालय के पक्की सड़क किनारे दोनों तरफ के अलावे कस्तूरबा गली के दुकानदार अपने दुकान के सामने दुकान का सामान,चौकी,कुर्सी लगाकर अतिक्रमण कर बैठे है वही कुछ जगहों पर सीमेंट की कुर्सी के बाद अब स्टेट बैंक के सामने एक दुकानदार अपने घर के आगे कमरा भी बना रहा है। जब इसकी स्थानीय एक दुकानदार बिकेश केशरी ने सीओ से किया तो सीओ छुट्टी पर होने के कारण थाना को सूचना दिया गया।जिसके बाद थाना की पुलिस उस निर्माणस्थल पर आयी और उल्टे शिकायतकर्ता को धमकी देकर काम बंद करने से मना कर जेल भेजने की धमकी देने लगा। पुलिस के इस व्यवहार से आम अतिक्रमणकारी का मनोबल काफी बढ़ गया है। वही अतिक्रमण की शिकायत करने वाले भी अब हिम्मत हार चुके है।क्योंकि उल्टे शिकायतकर्ता को पुलिस का कोपभाजन होना पड़ता है।इस संबंध में सीओ रविकांत कुमार ने बताया कि निर्माण वाली जमीन की नापी कराने के बाद ही कुछ आदेश दिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...