रजौन पुलिस ने अवैध देशी मास्केट के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

रजौन पुलिस ने अवैध देशी मास्केट के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

रजौन/बांका: रजौन थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आनंदपुर निवासी सुरेंद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सरकारी वाहन से रात्रि गश्ती पर निकले हुए थे, इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि आनंदपुर गांव स्थित काली मंदिर के समीप एक व्यक्ति हरवे हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए जब पुलिस पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली तो युवक के पास एक देशी मास्केट बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि अवैध हथियार को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रजौन पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट केआर राव

Post a Comment

0 Comments