बेगूसराय में स्वतंत्रता सेनानी व अधिवक्ता स्व. सीताराम महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बेगूसराय में स्वतंत्रता सेनानी व अधिवक्ता स्व. सीताराम महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


बेगूसराय, 18 अगस्त। नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. सीताराम महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर रविवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सीताराम महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन करने से हुई। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि “सीताराम महाराज केवल अधिवक्ता ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के सच्चे प्रहरी थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और समर्पण से अमिट छाप छोड़ी और जीवनभर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया।”

स्व. महाराज के कनिष्ठ पुत्र व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार महाराज ने भावुक होते हुए कहा कि “पिताजी हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। न्याय, समानता और मानवाधिकारों की जो परंपरा उन्होंने अधिवक्ता जीवन में स्थापित की थी, वह आज भी मार्गदर्शक है।” उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज में न्याय और नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाएँ।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि वे नागरिक अधिकारों की रक्षा और विधि के शासन को सुदृढ़ बनाने में निरंतर प्रयासरत रहेंगे। कई वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्व. महाराज का साहस आज भी सामाजिक अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मंसूर आलम, प्रभाकर महाराज, अखिलेश प्रसाद सिंह, राजीव प्रसाद सिंह, चन्द्र मोहन कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, महेश्वर महतो, राजेन्द्र महतो, आशीष कुमार, ब्यूटी कुमारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव विजयकांत क्षा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रमोद कुमार ने किया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा का भावपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा।



Post a Comment

0 Comments