रिश्वत लेते रंगेहाथ महिला गिरफ्तार, दलाल भी धराया

रिश्वत लेते रंगेहाथ महिला गिरफ्तार, दलाल भी धराया


बेतिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला प्रिति कुमारी को ₹12,000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस प्रकरण में संलिप्त दलाल अर्जुन सोनी को भी मौके से धर दबोचा गया।
इस संबंध में परिवादी फिरोज़ कौसर, मलदहिया ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यापन और तस्दीक के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया।
कार्रवाई में डी.एस.पी. अरुणोदय पाण्डेय, राजीव कुमार (स.ई.), राहुल कुमार (सिपाही), पवन कुमार (डी.एस.पी.), रिशिता स्नेह (डी.एस.पी.), मुरारी प्रसाद (पुलिस निरीक्षक), मनोरमा देवी (हवलदार), मो० वसीम अहमद (सिपाही), विजया सेन्त (महिला सिपाही), हिमांशु राज (सिपाही) सहित अन्य अधिकारी और कर्मी शामिल रहे।
 सूत्रों के अनुसार, दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी हैं।

Post a Comment

0 Comments