अवैध शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अवैध शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रजौन/बांका :रजौन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित ओड़हरा मोड़ के समीप से एक बाइक सवार शराब तस्कर को 750 एमएल विदेशी एवं 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पुनसिया निवासी ऋषि कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर शराब की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओड़हरा मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में जब एक बाइक सवार की तलाशी ली गई तो एक बोतल विदेशी शराब तथा दो लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया, जिसके बाद उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। रजौन पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्रथामिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments