"वलर्ड बैक की टीम जानी जीविका दीदीयों के आत्मनिर्भरता की दस्तान"

"वलर्ड बैक की टीम जानी जीविका दीदीयों के आत्मनिर्भरता की दस्तान"

    विभिन्न समूह/संगठन से जुड़ी जीविका दीदी

चम्पारण नीति /बेतिया (प.च.
)  वर्ल्ड बैंक की टीम ने जानी जीविका दीदियों के आत्मनिर्भरता की कहानी  20-08-2025 को वर्ल्ड बैंक की टीम ने मुजफ्फरपुर में जीविका की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया, 8 सदस्यीय टीम ने संगम संकुल स्तरीय संघ, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदी अधिकार केंद्र, समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई, सौर ऊर्जा उद्यमी, बेला बैग क्लस्टर, जीविका दीदी की रसोई और मेषा महिला बकरी पालक प्रोड्यूसर कंपनी में भ्रमण करते हुए जीविका दीदियों से बातचीत की और उनके आत्मनिर्भर बनने की यात्रा, चुनौतियों तथा सफलता की कहानियों को जाना।


Post a Comment

0 Comments