निगरानी के हत्थे चढ़े जिला मत्स्य पदाधिकारी

निगरानी के हत्थे चढ़े जिला मत्स्य पदाधिकारी

         निगरानी टीम के कब्जे में पीयूष रंजन
चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.
) बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में फिर एक पदाधिकारी चढ़े निगरानी के हत्थे ।
मिली जानकारी अनुसार जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को एक लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार ।
सूत्रों के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर ने पिछले दिनों निगरानी विभाग को लिखित आवेदन के माध्यम से बताया था कि जिला मत्स्य पदाधिकारी " रेस योजना मोदी की भुगतान " में सब्सिडी की एक लाख रुपये की माँग कर रहे है । तत्पश्चात निगरानी विभाग ने मामले की सत्यता की जाँच करते हुए सत्य पाया । आथ निगरानी ने पुरी तत्परता व तैयारी के साथ अपना जाल बिछाकर रिश्वत की एक लाख रुपया लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा और गहन पुछताछ के बाद निगरानी टीम जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को अपने साथ  गई ।

Post a Comment

0 Comments