बांका : चांदन प्रखंड मुख्यालय में करीब दो माह से पीएचईडी द्वारा मिलने वाला आमलोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।वैसे कागज पर रोजाना सुबह शाम कई घंटे पानी चलाया जाता है लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि यह पानी घर पर जाने के बाद पांच से दस मिनट भी नहीं चलता है।एक एक छोटी बाल्टी भी भर नहीं सकता है और पानी बंद हो जाती है। इससे लोग काफी परेशान हैं। यहां तक कि पानी कुछ घरों तक जाते जाते बंद हो जाता है। और इस कारण कुछ पानी उपभोक्ता को दूसरे के घरों में जाकर पानी लाना पड़ता है। अब यह समस्या काफी पुराना हो चुका है। विभाग इस समस्या के समाधान के लिए लगातार कई बार नदी स्थित कुएं की सफाई के साथ साथ पानी टंकी की मरम्मत के नाम पर लाखों डकार चुकी है।लेकिन इसका लाभ सिर्फ विभाग को ही मिल पाया है।आज तक पानी को टंकी में नहीं भरा जा सका है। जिससे लोगों को सीधे पाईप से नदी का पानी किसी तरह घरों तक पहुंच रहा हैं।इसलिए अधिकतर परिवार पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं इस संबंध में पंप चालक सुनील कुमार बताते हैं कि मशीन काफी पुराना होने और खराब होने के कारण पानी सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है। इसकी शिकायत विभाग को कई बार किया गया है।लेकिन इसे बदला नहीं गया है। वही कुछ लोग इसी के पाईप में मोटर लगाकर अपने घरों की टंकी को भरते हैं जिससे पानी सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है। जबतक इसपर रोक नहीं लगेगी तक तक यह समस्या दूर नहीं होगी। इस बारे में बीडीओ अंजेश कुमार का कहना है कि इस बारे में विभाग को जानकारी देकर समस्या का निदान कराया जाएगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...