दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी को आजीवन

दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी को आजीवन

बांका : बांका न्यायालय के एडीजे तृतीय के न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वारा कटोरिया थाना अंतर्गत 10 जून 2020 को हुए दोहरे हत्या कांड के चार आरोपी को आजीवन कारावास की सजा के साथ पच्चीस पच्चीस हजार का जुर्माना की सजा सुनाई है। सजा के बाद सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया। घटना कटोरिया के खाड़ीपार की है । जहां के निवासी टैटू राय उर्फ विनोद राय और रंजीत राय दोनों भाई अपने ससुराल मचवरीया से पाठा खरीद कर वापस अपने घर आने के दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे अशोक राय,नरेश राय,प्रकाश राय, और विंदा राय उर्फ रविंद्र राय ने मिल कर जमीनी विवाद के कारण धारदार हथियार  से मारपीट कर गर्दन,सिर और पेशाब के रास्ते को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस मामले में जमनी देवी और सुधीर राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मामले में मृतक विनोद राय की पत्नी निर्मला देवी ने सभी आरोपी पर मामला दर्ज कराया था। न्यायालय में कुल सात गवाह की गवाही हुई। और बहस पूरी होने के बाद सभी आरोपी को सभी धाराओं के दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। जिसमें सरकार की ओर से लोक अभियोजक हीरालाल सिंह, और आनंद बाबू जबकि बचाव पक्ष की और से रामकिशोर यादव अधिवक्ता के रूप में काम कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments