पैक्स प्रबंधकों को मिला ईआरपी प्रशिक्षण

पैक्स प्रबंधकों को मिला ईआरपी प्रशिक्षण

रजौन/बांका : पैक्सों को डिजिटल व हाईटेक बनाने की दिशा में इन दिनों राष्ट्रीय कम्प्यूटरीकरण परियोजना के तहत नाबार्ड द्वारा पैक्स प्रबंधकों को ईआरपी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में विगत 18 अगस्त दिन सोमवार से रजौन प्रखंड मुख्यालय के सभागार परिसर में ईआरपी के खरीद मॉड्यूल का परीक्षण एवं 14 दिवसीय हैंड-होल्डिंग प्रशिक्षण कार्य नाबार्ड के तत्वावधान में शुरू किया गया है। इस दौरान कंप्यूटर प्राप्त पैक्स प्रबंधकों को सॉफ्टवेयर पर कार्य करने से सम्बंधित हर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने स्पष्ट किया कि पैक्स के हाईटेक होने के लिए प्रबंधकों का कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें लैपटॉप पर बैठकर ईआरपी सॉफ्टवेयर का प्रायोगिक अभ्यास कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों और आम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पैक्स को डिजिटल और पारदर्शी बनाना है। इस दौरान प्रबंधकों को बताया गया कि कंप्यूटर पर पैक्स से जुड़े सभी कार्य जैसे खरीद-बिक्री, स्टॉक प्रबंधन और अन्य लेन-देन अब ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के क्रम में बीसीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क एवं सन्नी कुमार के अलावे प्रशिक्षण टीम के सुशील कुमार, एमडी टीपू अंसारी, आलोक कुमार, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार के साथ-साथ शंभू प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, सुभाष कुमार, दिवाकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments