बांका :बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव द्वारा रविवार को चांदन प्रखंड में आजादी के बाद पहली बार बन रहे मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कुल राशि 14 करोड़ से भी अधिक की लागत से सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें प्रमुख रूप से बेलहर सुईया पथ से बेलहर, सुईया बोड़वा पथ से बिलारी रामदेव यादव घर तक, सुईया हरदिया खुर्द पथ से लालचंद टोला मोड़ से हरदिया खुर्द पथ, सुइयां हरदिया पड़रिया से भेलवा तक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा आजादी के बाद पहली बार सड़क बन रहा है। आज तक इन लोगों की समस्याओं को किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा निदान नहीं किया गया। सिर्फ इन लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। हम लगातार क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान इन लोगों की समस्याओं को देखा और मैं गंभीरता पूर्वक उनकी समस्याओं का निराकरण कराया। मेरा एक ही मकसद है बेलहर विधानसभा क्षेत्र को कीचड़ मुक्त विधानसभा बनाना। उसके लिए लगातार में प्रयास कर रहा हूं । उन्होंने संवेदक को जल्द ही सड़क बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई भी भ्रष्टाचार होगी उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सभा और शिलान्यास स्थल पर विधायक का आम ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर रितेश रंजन, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, तारिणी यादव, महेंद्र यादव, उमेश यादव, सियाराम यादव, विनोद हांसदा, चेतन यादव, मुनेश्वर तुरी, पवन यादव ,शालिग्राम यादव, आदि मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...