सभा को संबोधित करते दीपंकर भट्टाचार्य
चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.) । भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य रविवार को सिकटा प्रखण्ड के बेहरा गाँव पहुँचे, जहाँ शहीद कॉमरेड सफायत अंसारी की 29वीं शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।
बेतिया से बेहरा की ओर जाते समय तिरहुतिया, घोघा और बैशखवा बाजार में स्थानीय नौजवानों ने बड़े उत्साह के साथ कॉमरेड दीपंकर का स्वागत किया।
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा,
“आजादी के दौर में न्याय और बराबरी की जो लड़ाई शुरू हुई थी, कामरेड सफायत उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए शहीद हुए थे। चम्पारण की धरती ने हर दौर में नया इतिहास रचा है और लोकतंत्र, न्याय व समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।”
सभा को स्थानीय विधायक कॉमरेड वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनील राव समेत कई गणमान्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...