बांका : बेलहर विधायक मनोज यादव ने सोमवार को चांदन प्रखंड के उत्तरी कसवावसीला पंचायत के उल्ही गांव में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय और धनुवसार पंचायत के लोहटानिया में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का उन्होंने उद्घाटन फीता काट कर किया। दोनों विद्यालय भवन निर्माण का कुल राशि तीन करोड़ 60 लाख है। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि अब यह विद्यालय भवन बनाने से छात्र-छात्राओं को बैठने में परेशानी नहीं होगी आप लोग मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने गांव और विद्यालय का नाम आगे रोशन करें। यही हमारी शुभकामना है । नीतीश कुमार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को बहुत आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय उद्घाटन के बाद विधायक मनोज यादव भेलवा गांव में जनता दरबार लगाकर जनता से सीधा जनसंवाद कायम किया। उन्होंने जनता की हर समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनका समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस फिर
चांदवारी पंचायत अंतर्गत केन्दुआर गांव गए जहां दुबे बाबा भय हरण में आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई ।अवसर पर मुखिया इंद्रदेव यादव, सुभाष यादव, विनोद हांसदा, संजीव भगत, रामचंद्र कोल, जवाहर यादव, मुमताज अंसारी, उमेश, गोदी यादव आदि मौजूद थे।
चांदवारी पंचायत अंतर्गत केन्दुआर गांव गए जहां दुबे बाबा भय हरण में आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई ।अवसर पर मुखिया इंद्रदेव यादव, सुभाष यादव, विनोद हांसदा, संजीव भगत, रामचंद्र कोल, जवाहर यादव, मुमताज अंसारी, उमेश, गोदी यादव आदि मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...