आज़ादी के 79 साल बाद भी सड़क से वंचित दोन क्षेत्र

आज़ादी के 79 साल बाद भी सड़क से वंचित दोन क्षेत्र

देवराज महतो, संवाददाता | चम्पारण नीति
रामनगर (प. चम्पारण), 20 सितम्बर 2025।
पश्चिमी चम्पारण जिला के रामनगर प्रखण्ड के पंचायत राज नौरंगिया स्थित गोराहिया दोन उच्च विद्यालय से पंचायत राज बनकटवा करमहिया को जोड़ने वाली ढोकनी दोन की मुख्य सड़क आज़ादी के 79 साल बाद भी पक्की नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क दोनों पंचायतों और आसपास के गाँवों के लिए जीवनरेखा है। वर्षा ऋतु में कीचड़ और गड्ढों के कारण आवाजाही बेहद कठिन हो जाती है। मरीजों, विद्यार्थियों और आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वर्षों से इस सड़क को पक्की करने का वादा किया जा रहा है, लेकिन आज तक केवल कागजी घोषणाओं तक ही सीमित रह गया। जनता का कहना है कि जब तक सड़क पक्की नहीं बनती, विकास की गाड़ी इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकती।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।




Post a Comment

0 Comments