बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के मिस्त्री टोला के कुछ दबंग सामाजिक ठीकेदारों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक पति को अपनी पहली पत्नी को श्राद्ध कार्य करने से रोक दिया। क्योंकि उसने दूसरी सादी दूसरी जाति की लड़की से कर लिया है। इतना ही नहीं दोनों पति पत्नी को घर से बाहर निकाल कर बेघर करते हुए पैतृक संपत्ति से बेदखल करने की धमकी भी दिया है । पीड़ित युवक संजय शर्मा ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ थाने में आवेदन न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित आवेदक संजय शर्मा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी पहली पत्नी काफी बीमार रहती थी इसलिए उसने अंतरजातीय विवाह किया उस समय किसी ने कोई आपत्ति नहीं किया इसी बीच उसकी बीमार पत्नी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद सभी ने मिल कर उसका दाह संस्कार किया लेकिन दशकर्म के दिन अचानक अपने आप को गांव का ठेकेदार कहलाने वाले कुमोद मिस्त्री,विनोद मिस्त्री,बेबी देवी,रामदयाल मिस्त्री और मालती देवी ने मिल कर अन्य ग्रामीणों को बहकावे में लाकर दशकर्म करने से रोक दिया। और अंतरजातीय विवाह की बात बताकर घर से बाहर कर दिया। और उसके जमीन एवं घर में किसी प्रकार का हिस्सा देने से भी मना कर दिया है। इस प्रकार अपनी पहली पत्नी के श्राद्ध करने की बजाय दोनों पति पत्नी दर दर भटक कर लोगों से फरियाद कर रहा है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आया है उसकी जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...