प्रमुख ने कई योजना का किया उद्घाटन फोटो

प्रमुख ने कई योजना का किया उद्घाटन फोटो

 बांका: चांदन


प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में माननीय प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के द्वारा दर्जनों विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिरनिया महादलित टोला में पीसीसी सड़क निर्माण, नावाडीह पुल के पास शवदाह गृह एवं पहुंच पथ का निर्माण,प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से कस्तूरबा विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण,कुसुमज़ोरी पंचायत के अहरा में पीसीसी सड़क निर्माण, पिपराडीह में पीसीसी सड़क निर्माण, एवं कुसुमजोरी विद्यालय में उद्यान निर्माण सहित बिरनिया पंचायत के वार्ड नंबर नौ सिंह टोला में पीसीसी सड़क निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। जिसमें अवनीश कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्राचार्य  पंकज उर्फ पिंकू पांडेय , कृष्ण देव भारती, विजय रजक, बाली रामानी, संजय कापरी, गुनगुन पांडेय , हीरा तुरी, रामनारायण यादव , सहदेव रामानी , विकास दास , मिथिलेश शर्मा , प्रवीण तांती सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments