दो सौ केवीए के ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर मोरामा के ग्रामीणों ने दिया धरना

दो सौ केवीए के ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर मोरामा के ग्रामीणों ने दिया धरना

रजौन/बांका: प्रखंड के मोरामा के ग्रामीणों ने अपने गांव के जले हुए 100 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 200 केवीए की ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का 100 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 5 सितंबर को ही जल गया है, ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा विगत 7 सितंबर को जांच करते हुए नया ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन ग्रामीणों को दी गई। उनके गांव में 184 विद्युत उपभोक्ता हैं, 100 केवीए के ट्रांसफार्मर रहने के कारण ग्रामीणों के बीच बराबर लो वोल्टेज की शिकायत बनी रहती है, इसको लेकर ग्रामीणों के अनुरोध पर पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मोरामा में 100 के स्थान पर 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही थी, इसके बावजूद विभाग द्वारा 100 केवीए का पुराना ट्रांसफार्मर भेज दिया गया, जिसके विरोध में बुधवार को मोरामा के ग्रामीणों ने इस बाबत प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपनी मांगों से सम्बंधित एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बिजली विभाग के एसडीओ के अलावे रजौन बीडीओ, रजौन सीओ, रजौन थाना, स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य अधिकारियों को देने के साथ-साथ उनके मांगों की पूर्ति न होने पर आंदोलन को तेज करते हुए सड़क पर उतरने तक की बात कही है। इधर इस सम्बंध में विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की विभागीय प्रक्रिया में विगत 9 सितंबर से ही लगे हुए हैं, दो दिन के अंदर 11 से 12 सितंबर तक 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments