कृषि यंत्रों की रख-रखाव विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

कृषि यंत्रों की रख-रखाव विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

     प्रशिक्षण में शामिल सहभागी : एक नजर में
चम्पारण नीति / बेतिया / पश्चिमी चम्पारण :

  
आज कृषि विज्ञान केंद्र, मधोपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। जिसमें कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण के दौरान कृषि यंत्रों के रख-रखाव, कृषि में नई तकनीकों को अपनाने तथा नई मशीनरी के उपयोग संबंधी विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस तकनीक का प्रदर्शन भी कराया गया। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. चेलपुरी रामलु ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को कृषि यंत्रों की देखभाल, सही प्रयोग और लाभकारी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र, मधोपुर ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने किसानों को नई तकनीकों को अपनाने और कृषि यंत्रों की ससमय देखरेख करने का सुझाव दिया, ताकि उत्पादन लागत कम हो और फसल की उत्पादकता बढ़ सके।

Post a Comment

0 Comments