स्वयंसेवी संस्थाओं का नेटवर्क(संकल्प संगम) की बैठक संपन्न

स्वयंसेवी संस्थाओं का नेटवर्क(संकल्प संगम) की बैठक संपन्न

      बैठक में शामिल संस्थाओं के पदाधिकारी
    बैठक को संबोधित करते जि.शि.पदाधिकारी

चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.)
 सोमवार को दोपहर से जिले मे कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं का संकल्प संगम नेटवर्क की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के सभागार में आयोजित हुई।

           बैठक में नेटवर्क के सभी साथी संस्थाओं के पदाधिकारी/प्रतिनिधि शामिल होकर बैठक को सफल व दमदार बनाने में भरपुर सहयोग किया। नेटवर्क के साथी संस्था फकिराना सिस्टर सोसाइटी, समग्र शि. एवं विकास संस्थान, आलोक, आधार, मदर ताहिरा ट्रस्ट सहित करीब दो दर्जन संस्था प्रतिनिधियों द्वारा संस्थान के गतिविधियों, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं को क्रमशः साझा किया गया।

         पीरामल फाऊण्डेशन के राजू सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र जो प्रयास होना है उसके लिए विद्यालयों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जा रहा है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चम्पारण ने हर संभव सहयोग करने तथा कोई भी संस्था पदाधिकारी आकर मिलकर अपनी बात रख सकेंगे।

            जिला के शिक्षा विभाग व संस्थाओं की आपसी समन्वय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया जा सकेगा। बैठक उपरांत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यवाही समाप्त की गई।

Post a Comment

0 Comments