रामकिशोर अध्यक्ष और धर्मेंद्र बने सचिव एडभोकेट एसोसिएशन का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

रामकिशोर अध्यक्ष और धर्मेंद्र बने सचिव एडभोकेट एसोसिएशन का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

बांका :जिला एडभोकेट एसोसिएशन में सोमवार को एक बार फिर चुनाव की स्थिति नहीं बनी और सर्वसम्मति से संघ का चुनाव सम्पन्न हो गया।यह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता राज कृष्ण चौधरी की देखरेख में हुई बैठक में बिना किसी हंगामा के रामकिशोर यादव को अध्यक्ष और धर्मेंद्र झा को सचिव नियुक्त किया गया।साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त दोनों पदाधिकारी द्वारा कमिटी के अन्य सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से कर लिया जाय।चुनाव के बाद सभी सदस्यों ने अध्यक्ष और सचिव को बधाई दिया है। धर्मेंद्र झा ने बताया कि हमारे ऊपर आप लोगों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसका हम आभारी हैं और अधिवक्ता के कल्याण के लिए जो काम करना होगा उसमें कभी पीछे नहीं रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व सचिव महेश्वरी यादव,विनोद झा,कैलाश दुबे,कौशल किशोर झा,श्यामदेव ठाकुर,विकास मंडल,प्रकाशेंदु ठाकुर प्रेमरंजन दीक्षित राजेश कुमार पोद्दार बलराम यादव,बब्बू जी सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments