रजौन,बांका : भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) अहसन ने बुधवार को रजौन पहुंचकर धौनी बीआरसी के अलावे आदर्श मध्य विद्यालय धौनी एवं राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उनके साथ क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर कार्यालय अधीक्षक कुमार ज्योतिंद्र उर्फ राजा एवं बांका शिक्षा विभाग के ओएस मोहम्मद जावेद के अलावे बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, डाटा एंट्री ऑपरेटर चांदनी, शैलेश कुमार, बीपीएनपीएसएस मूल जिलाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। आदर्श मध्य विद्यालय एवं राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय के हर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से ली। अपने निरीक्षण के क्रम में आरडीडीई अहसन ने आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों को वर्ग वार सुव्यवस्थित तरीके से वर्ग संचालन करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी वर्ग कक्ष में प्रवेश करते हुए छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे, जिसका छात्र-छात्राओं ने मौके पर संतोषप्रद जबाव भी दिए। इस निरीक्षण के क्रम में वे विद्यालय प्रधान सहित अन्य शिक्षकों को आवश्यक सुझाव भी देते चले जा रहे थे। निरीक्षण के उपरांत नए बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड के सभी मध्य तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ आवश्यक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक से पूर्व बीआरसी परिवार के अलावे सभी मध्य तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापकों की ओर से बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय नवादा बाजार के प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, मध्य विद्यालय कोतवाली के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, एमडीएम आरपी सतीश कुमार आदि के द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर कार्यालय अधीक्षक कुमार ज्योतिंद्र उर्फ राजा एवं बांका शिक्षा विभाग के ओएस मोहम्मद जावेद का स्वागत फूलमाला, बुके व अंग वस्त्र आदि से किया गया। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने एक शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए प्रखंड के सभी मध्य तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कुशलता पूर्वक विद्यालय के संचालन के लिए कई गुरुमंत्र दिए। उन्होंने विद्यालय के ब्लैक बोर्ड, पंखा, विद्यालय की साफ-सफाई के साथ-साथ चेतना सत्र, प्रार्थना तथा समय सारणी के अनुसार पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन संचालित करने, विद्यालय के घंटी की आवाज विद्यालय के हर वर्ग के छात्र-छात्राओं से लेकर इर्द-गिर्द तक पहुंचे इन सभी बातों पर प्रधानाध्यापकों को विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों के प्रति एक शिक्षक एवं घर के अभिभावक की भूमिका में पठन-पाठन सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए कहा है। वहीं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने वर्ग कक्षा 1 से अष्टम तक के छात्र-छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के सम्बंध में भी जानकारी ली। वहीं विद्यालय में बच्चों के ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने प्रधानाध्यापकों को विशेष तौर पर विद्यालय में ऐसी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिससे जो बच्चे विद्यालय पढ़ने आए वह विद्यालय से जाने का कभी न सोचें। विद्यालय के बच्चों को गीत, संगीत, खेलकूद के भावना से भी जोड़ते हुए उसको पढ़ने के प्रति अभिरुचि जागृत कराने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग बांका के ओएस मोहम्मद जावेद ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत मार्शल आर्ट्स (कराटे) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरामा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़हारा में चल रहे इस प्रशिक्षण का उन्होंने निरीक्षण किया है।
रिपोर्ट: समाचार संपादक - कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...