प्रबंधक निर्भय कुमार द्वारा जीविका स्वालंबी वार्षिक आमसभा का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया

प्रबंधक निर्भय कुमार द्वारा जीविका स्वालंबी वार्षिक आमसभा का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया

तारापुर / मुंगेर / जिले के संग्रामपुर प्रखंड में सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन कराया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार संकुल संघ की अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष -अंजली देवी, रीना देवी ,कंचन देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।सभा में इंचार्ज क्षेत्रीय समन्वयक विपिन कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 2025 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और समिति द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया ।बताया गया कि जीविका ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर दिया ।आगामी वित्तीय वर्ष 2025 - 2026 के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है । इसमें संकुल संघ की दीदियों के लिए सामूहिक उद्यम और संगठन को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगा ।प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बाजार से सीधा जुड़ा और उत्पादन आधारित प्रशिक्षण को और बढ़ावा दिया जाएगा । मौके पर लेखपाल विभूति मंडल, सी फ रजनी कुमारी सामुदायिक समन्वयक अमित राज , प्रेमलता उपस्थित थे ।


Post a Comment

0 Comments