बांका : चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत के जोकटाहा गांव में रविवार रात पिस्टल के साथ जबरन घर में घुस कर मारपीट करने और बेटी सहित पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के कारू यादव ने थाने में आवेदन देकर शिकायत किया है है कि रविवार रात सात बजे गांव के ही सोनू यादव अपने एक अन्य साथी के साथ गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुस गया। मना करने पर उसकी पत्नी और बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए शरीर का कपड़ा भी फाड़ दिया। और काफी मारपीट करने लगा। और धमकी दिया कि अगर पुलिस को जानकारी दिया तो सभी को मारकर बर्बाद कर देगे। जब मेरी पत्नी और बेटी काफी जोर जोर से चिल्लाने लगी तो अगल अगल के आदिवासी परिवार जमा हो गए। उसके बाद दोनों भाग गया।भागने के दौरान उसके पिस्टल का आधा बैरल जमीन पर पड़ा मिला जिसकी जानकारी पुलिस को दिया गया है। कुछ ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सोनू यादव काफी उदंड और मनबढूं किस्म का लड़का है। इस लड़के का पिस्टल के साथ पहले भी एक फोटो वायरल हुआ था। इस संबंध में आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है।जल्दी ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...