दोन क्षेत्र की जनता का ऐलान – “सड़क, बिजली, पुल-पुलिया नहीं तो वोट नहीं”

दोन क्षेत्र की जनता का ऐलान – “सड़क, बिजली, पुल-पुलिया नहीं तो वोट नहीं”


देवराज महतो, संवाददाता | चम्पारण नीति
रामनगर (प. चम्पारण), 20 सितम्बर 2025।
भारतीय थारू कल्याण महासंघ के तत्वावधान में आज गोबरहिया दुर्गा माई स्थान पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोन क्षेत्र के दोनों पंचायत राज—नौरंगिया और बनकटवा करमहिया—के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया गया कि यदि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जातीं तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने ऐलान किया –

“बारहमासी सड़क नहीं तो वोट नहीं”

“पुल-पुलिया नहीं तो वोट नहीं”

“टॉवर नहीं तो वोट नहीं”

“बिजली नहीं तो वोट नहीं”

“वनाधिकार कानून लागू नहीं तो वोट नहीं”

“स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं तो वोट नहीं”


बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

इस मौके पर भारतीय थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष राजधारी महतो, सचिव महेंद्र महतो, रामविनय काजी, लाल बाबू पटेल, राजेंद्र महतो, रोहित महतो धर्मों, दीपक उरांव, केदार उरांव, भगेलू साह, चंदेश्वर उरांव, चन्दन महतो, बैजनाथ महतो, बासुदेव उरांव समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक सरकार क्षेत्र में सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य सुविधा और वनाधिकार कानून लागू करने जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती, तब तक वे वोट नहीं डालेंगे।

Post a Comment

0 Comments