इंडिया गठबंधन के समर्थन हेतू बैठक

इंडिया गठबंधन के समर्थन हेतू बैठक

        बैठक में शामिल महिला/पुरुष सहभागी
चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.)  24
सितम्बर , 2025 को ग्राम कुअरापट्टी, अंचल योगापट्टी और बरगजवा, अंचल रामनगर में लोक संघर्ष समिति की बैठक।

 बैठक को श्री ज्ञानेन्द्र , छात्र- युवा संघर्ष वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक  यवतमाल, महाराष्ट्र, प्रो० शमसुल हक ' बेतिया एवं पंकज , बेतिया ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम छांटे गए हैं । आप अपने टोले / बूथ की मतदाता सूची  किसी साईबर कैफे में जाकर निकालें। जिनका नाम हटा दिया गया है उनका नाम जोड़ने के लिए 30
सितम्बर 2025 आखिरी तारीख है ।

वक्ताओं ने विधान सभा चुनाव में भूमि अधिकार को  मुद्दा बनाने और लोकतंत्र तथा संविधान को बचाने के लिए वोट कर INDIA गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments