अस्पताल की लापरवाही

अस्पताल की लापरवाही

 बांका : चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल में मरीजों के इलाज की जगह जानलेवा लापरवाही शनिवार को सामने आयी है। दोपहर बाद कुसुमजोरी पंचायत के मुसकोड़वा गांव की पूजा कुमारी के स्वजन जब उसे लेकर अस्पताल आए तो वहां उस बच्ची को एक ममता कार्यकर्ता द्वारा पानी चढ़ाने का काम कराया जा रहा था। जबकि अस्पताल में कई  नर्स और एएनएम की ड्यूटी लगी रहती है। लेकिन इस लड़की के लिए बिना किसी प्रशिक्षण के ममता द्वारा पानी चढ़ाया गया। इसे चिकित्सक की लापरवाही या व्यवस्था की लापरवाही कहा जाएगा।इस प्रकार की लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती है।जबकि इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी  आशीष कुमार को दिया गया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और उसे देवघर रेफर कर दिया गया यहां तक कि उसे रेफर करने के बाद एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया। आशीष कुमार ने बताया कि ममता सिर्फ उस मरीज का देखभाल कर रही थी।उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है।






Post a Comment

0 Comments