जाम की समस्या बना नासुर , प्रशासन की नाकामी उजागर

जाम की समस्या बना नासुर , प्रशासन की नाकामी उजागर


तारापुर / मुंगेर / जिले के तारापुर , संग्रामपुर बाजार में ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है। अनुमंडल के उर्दू चौक से मोहनगंज तक प्रतिदिन जाम की समस्या वही संग्रामपुरअस्पताल चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक रोजाना घंटों जाम लगा रहता है, जिससे आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। यह स्थिति न केवल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है, बल्कि लोगों की परेशानी भी बढ़ा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर दुकानदारों की मनमानी और अतिक्रमण ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। वाहन चालकों द्वारा मनमानी पार्किंग और ट्रक का प्रवेश जाम की प्रमुख वजह है। स्कूली बच्चे समय पर विद्यालय नहीं पहुँच पाते, वहीं अस्पताल जाने वाले मरीजों को गंभीर दिक्कत झेलनी पड़ती है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस तक फँस जाती है, जो कि चिंताजनक है।

लोगों ने कई बार प्रशासन से ट्रक के लिए नो-एंट्री लागू करने की मांग की है, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है। व्यापारियों की मनमानी को नजरअंदाज कर प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

स्थानीय निवासी जयकुमार, संभु यादव, फंटूश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव समेत सैकड़ो राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments