बांका : चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान में पूर्व निर्धारित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन से सांसद गिरधारी यादव की अनुपस्थिति और सभी बड़े छोटे कटाउट, बैनर, और पोस्टर से विधायक और सांसद का फोटो गायब होने की चर्चा खूब हुई। कटोरिया से दर्दमारा तक लगाए गए पोस्टर बैनर से विधायक सांसद गायब थे। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के बाद विधायक मनोज यादव का कुछ जगहों पर बैनर लगाया गया था। और कुछ ही देर के लिए विधायक ने सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस सम्मेलन में जेडीयू नेता ओंकार यादव विधानसभा टिकट पाने में अपनी दावेदारी मजबूत दिखाने का प्रयास भर दिखाना चाह रहे है। इसलिए प्रत्येक बैनर और होल्डिंग पर 'बेलहर मांगे ओंकार यादव' का नारा लिखा हुआ था। जबकि विधायक के मंच पर आने के बाद मनोज यादव जिंदाबाद का नारा भी लगातार गूंजता रहा।इस आम सभा का सारी तैयारी जदयू नेता बेलहर विधानसभा के प्रबल दावेदार भावी उम्मीदवार ओंकार यादव के नेतृत्व में आयोजन स्थल पर भव्य मंच, बैठने के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई थी। इस आम सभा को लेकर जिले से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया और इस सम्मेलन में आशा से अधिक लोगों की उपस्थिति थी। जिसे देख सम्मेलन में आए नेता और खुद ओंकार यादव का हौसला काफी बुलंद था। राजनीतिक गलियारा सजने लगी है। चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे इसकी अटकलें बेलहर विधानसभा में जोरों पर है। लेकिन यह सम्मेलन जेडीयू के वर्तमान विधायक मनोज यादव अपने आप को जेडीयू के प्रबल दावेदार ओंकार यादव और सांसद गिरधारी यादव के बीच एकजुटता को तार तार कर रहा है ।धड़ों के बीच विभक्त हो जाएगा। जिसपर अन्य विपक्षी दल भी इस सम्मेलन की सफलता और विफलता पर नजर टिकाए हुए थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...